अम्बिकापुर
राष्ट्रीय राजमार्ग में रपटा पूल बहा आवागमन बाधित, तत्काल व्यवस्था सुधार की मांग…..देखिये वीडियो
(मुन्ना पाण्डेय) : सरगुजा/लखनपुर – लगातार तीन-चार दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं ऐसी स्थिति में जनपद क्षेत्र के ग्राम लहपटरा के समीप बहने वाली खेखरा नदी में बाढ़ आने से वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बनाया गया रपटा पुल बह गया, राष्ट्रीय राजमार्ग में पूल निर्माण कराया जा रहा है, वाहनों के आने जाने के लिए निर्माणाधीन पुल के बगल रपटा पुल कार्य एजेंसी द्वारा बनाया गया था, नदी में बाढ़ आने से डायवर्सन सड़क में बनाया गया रपटा पुल बीते शनिवार को बह गया, जिसमें एक ट्रक वाहन भी फंस गया। ग्राम लहपटरा के बाद वाहनों तथा राहगीरों का आना जाना तकरीबन बंद हो गया है। अम्बिकापुर से बिलासपुर के तरफ चलने वाली यात्री बस सभी वाहन प्रभावित हैं। सड़क पर चलने वाले मुसाफिरों ने जल्दी व्यवस्था सुधार की मांग की है।