इंदौर में फिर लगा “तन से जुदा” का नारा, तेजी से हो रही आरोपियों की तलाश
(शशि कोन्हेर) : इंदौर में सिर तन से जुदा का नारा लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
कहां से शुरू हुआ मामला
दरअसल बुधवार को पठान फिल्म के विरोध में इंदौर में अलग-अलग जगहों पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया था। यहीं पर बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगा दिए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मुस्लिम समाज के लोगों ने इंदौर के अलग-अलग इलाकों में थानों का घेराव कर बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करके 2 बजरंग दल कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी कर लिया है।
सिर तन से जुदा का नारा
इसी बीच सदर बाजार थाना क्षेत्र में मुस्लिम समाज ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जब विरोध प्रदर्शन किया तो उस प्रदर्शन में कुछ मुस्लिम युवकों ने सिर तन से जुदा के नारे लगा दिए। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बजरंग दल ने इस पूरे मामले में पुलिस कमिश्नर से मिलकर कार्यवाही की मांग की है ।
मामला दर्ज
पुलिस ने इस पूरे मामले में भी सिर तन से जुदा के नारे लगाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ भी 295 ए, 505 समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वीएचपी की मांग
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री सोहन विश्वकर्मा ने पुलिस कमिश्नर से विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओं को सुरक्षा देने की भी मांग की है।साथ ही उन्होंने कहा कि जब से उदयपुर की घटना घटित हुई है , उसके बाद से बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कई कार्यकर्ता ऐसे लोगों की निगाह में हैं।