देश

वंदे भारत के उद्घाटन के दौरान लगे जय श्रीराम के नारे……नाराज हुईं ममता बनर्जी

(शशि कोन्हेर) : प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार (30 दिसंबर) को हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी मां हीराबेन के निधन के बाद पश्चिम बंगाल दौरे को स्थगित करते हुए कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। वहीं, कार्यक्रम के दौरान हावड़ा स्टेशन पर सीएम ममता बनर्जी ‘जय श्री राम’ के नारे सुनकर नाराज हो गईं। उन्होंने मंच पर चढ़ने से मना कर दिया और कार्यक्रम को बाहर से संबोधित किया।

जानकारी के मुताबिक, मंच पर भाजपा नेताओं और समर्थकों की ओर से जय श्री राम के नारे लगाए जाने से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नाराज हो गईं। वह मंच पर ही नहीं चढ़ीं और उनकी कुर्सी वहां खाली ही रह गई। सीएम मंच के नीचे प्लेटफॉर्म के पास पड़ी कुर्सियों पर बैठी रहीं। हालांकि, कार्यक्रम शुरू होने के बाद नीचे से ही उन्होंने अपना संबोधन भी दिया। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर दुख जताया।

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल में हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और अन्य नेता हावड़ा में कार्यक्रम में मौजूद रहे।

इस दौरान सीएम ममता ने कहा, “प्रधानमंत्री जी आज आपके लिए बहुत दुखद दिन है। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी की आपको यह दुख सहन करने की क्षमता दे। मैं आपसे अनुरोध करूंगी कि आप इस कार्यक्रम को छोटा रखें क्योंकि आप अभी अपनी मां के अंतिम संस्कार से आए हैं।”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “पश्चिम बंगाल की जनता की ओर से मैं आपको यह अवसर देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। आपके लिए दुखदायी दिन है। आपकी मां का मतलब हमारी मां भी है। भगवान आपको अपना काम जारी रखने की शक्ति दे, कृपया थोड़ा आराम करें।” पीएम नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी के संबोधन के बाद हावड़ा से न्यूजलपाई गुड़ी तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत ट्रेन है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button