10 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार…..
(आशीष मौर्य के साथ धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर -चकरभाठा पुलिस ने क्षेत्र के युवक से 10 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त किया है, आरोपी लोकेश पाल से उसके लोकल नेटवर्क के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।नशे का गढ़ बन चुके बिलासपुर में ब्राउन शुगर सहित नशे के सभी सामान आसानी से उपलब्ध है।इसी नशे के कारण अपराध भी पनप रहा है।
फिल्मों में ब्राउन शुगर के बारे में हम अक्सर सुनते और देखते रहे है,वही महानगरों में ब्राउन शुगर की चर्चाएं आम है,लेकिन अब हमारे शहर में भी ब्राउन शुगर आसानी से उपलब्ध है, पुलिस की नजर से बचकर इसकी बिक्री करने वाले युवाओं तक यह नशे का पाउडर पहुचा रहे है।सोमवार को चकरभाठा पुलिस ने क्षेत्र के रहने वाले लोकेश पाल को 10 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया,अरोपी इसे उत्तरप्रदेश से लेकर आना बता रहा है।दस ग्राम जप्ती ब्राउन शुगर की कीमत करीब 50 हजार रुपये है।
मामले के खुलासे के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने कहा कि इसके लोकल नेटवर्क की जानकारी ली जा रही है।
ब्राउन शुगर नशे में गिरफ्त युवाओं के जेब मे आ गया है।उसकी लत में पागल युवा ब्राउन शुगर को पाने के लिए किसी भी हद गुजर रहे है।फिलहाल पुलिस आरोपी लोकेश पाल के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स के तहत कार्यवाही की है।