छत्तीसगढ़

21.5 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार….

पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)। जिले में गांजा को लेकर पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी कार्यवाही की गई है। जिसमें पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्यवाही तस्कर को डिलीवरी देने के पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार किया गया हैं। वहीं जिले की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षिका श्रीमति भावना गुप्ता के निर्देशन में जिले की पुलिस नशे के कारोबारियो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है।

इसी तारतम्य में जिले के थाना पेंड्रा में पुलिस ने आरोपी से कुल 21.5 किलोग्राम अवैध मादक द्रव्य गांजा आरोपी से जप्त किया गया है। दरअसल जिले के पेंड्रा थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति पेंड्रा के खुज्जी बांध के पास दो प्लास्टिक के बोरी में गांजा रखा हुआ है। और डिलीवरी देने वाला है। जिस पर थाना पेंड्रा एवं साइबर सेल की टीम के द्वारा खुज्जी बांध के पास मिली जानकारी पर दबिश देकर आरोपी शिव नायक पिता गोविंद नायक उम्र 45 निवासी अंडी थाना पेंड्रा   को पकड़ा गया था।

जिसके पास से दो प्लास्टिक की बोरियों में 21.5 केजी गांजा बरामद किया गया है। वहीं पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट की जाने वाली कार्यवाही का पालन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं पुलिस ने आरोपी तस्कर से कुल 21.5 किलो ग्राम गांजा कीमती 1,72,000 रुपया, 02 नग मोबाइल हैंडसेट  कीमती 15,000 रुपया, कुल कीमती 1,87,000 रुपये जप्त किया गया है। वहीं जिले के पुलिस ने पूर्व में भी गांजा को लेकर कार्यवाही की गई थी।

1. इनकी रही अहम भूमिका।।


वहीं इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. नवीन बोरकर,उपनिरी. आर एस सेंगर, साइबर सेल से उनि. सुरेश ध्रुव ,प्र.आर. रवि त्रिपाठी, प्र.आर.चौपाल कश्यप, आर. राजेश शर्मा, आर. सुरेन्द्र विश्वकर्मा, आर. महेंद्र परस्ते की भूमिका महत्वपूर्ण रही हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button