देश

केदारनाथ यात्रा के दौरान अब तक 140 घोड़ों और खच्चर की हो चुकी है मौत….

(शशि कोन्हेर) : उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक केदारनाथ मार्ग पर 140 से अधिक घोड़ों-खच्चरों की मौत हो चुकी है। इस यात्रा में यात्रियों के सामान तथा कमजोर यात्रियों को केदारनाथ तक लाने ले जाने का काम खच्चरों और घोड़ों की मदद से ही हो पाता है। लेकिन इस साल केदारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही पहाड़ के रास्ते में घोड़ों और खच्चरों की मौत के सिलसिले नै लोगों को डरा दिया है।

इस खबर से हड़बड़ाए उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग और उसके उच्चाधिकारियों ने केदारनाथ जी की यात्रा में लगे घोड़ों और खच्चरों की जांच शुरू कर दी है। अब तक 6880 घोड़ों खच्चरों की जांच की जांच हो चुकी है। इनमें से 1804 घोड़ों खतरों को मुफ्त चिकित्सा की सुविधा दिलाई गई है।

वहीं स्वास्थ्य विभाग की जांच के दौरान 118 घोड़े और खच्चरों को केदारनाथ यात्रा के दौरान ऊंची पहाड़ियों पर आने के लायक नहीं पाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button