महाकुंभ में अब तक 7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लगाइए डुबकी….
प्रयागराज – महाकुंभ के पहले 4 दिनों में 7 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई है, और आज पांचवे दिन भी श्रद्धालुओं का तांता जारी है। बता दें कि गुरुवार को भी संगम तट पर लाखों भक्तों ने स्नान किया, जबकि कई अन्य ने संतों के पंडालों में पहुंच कर आशीर्वाद लिया और कथाएं सुनीं। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ बनी हुई है, और संगम क्षेत्र में हर ओर आस्था का माहौल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस जनसैलाब को सनातन धर्म के प्रति लोगों की गहरी आस्था का प्रतीक बताया है। न सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल हो रहे हैं।
बता दें कि महाकुंभ में पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए बेहद ही शानदार व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु यहां की गई भोजन की व्यवस्था से भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। सुरभि शोध संस्थान जैसे समाजसेवी संगठन श्रद्धालुओं के लिए न केवल नाश्ता और खाना उपलब्ध करवा रहे हैं, बल्कि उनकी सेवा में भी जुटे हैं। इस तरह के भंडारे श्रद्धालुओं के लिए काफी राहत वाले सिद्ध हो रहे हैं क्योंकि उन्हें शुद्ध खाने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ रहा है। वहीं, भोजन की प्रचुरता की वजह से वे धार्मिक अनुष्ठानों में भी बगैर किसी चिंता के शामिल हो रहे हैं।
योगी सरकार के द्वारा मौनी अमावस्या के मौके पर अधिकतम श्रद्धालुओं के स्नान के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। रेलवे ने भी आगामी 29 जनवरी को होने वाली मौनी अमावस्या के स्नान के दौरान 6 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। रेलवे द्वारा किए गए अतिरिक्त इंतजामों से श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।