खुद को कभी पुलिस कर्मी तो कभी तारबहार थाना प्रभारी और कभी क्राइम ब्रांच स्टाफ कर धोखाधड़ी से सोने की तीन चैन हड़पने वाले आरोपी सहित दो पकड़ाए, झांसा देकर पवेलियन डॉग भी हथिया लिया था
(शशि कोन्हेर) : पामगढ़ में रहने वाले योगेंद्र अनंत नामक एक व्यक्ति के द्वारा 9 नवंबर से 24 नवंबर तक लगातार तीन बार तार बहार स्थित ऐटी ज्वेलर्स में जाकर खुद को पुलिस का कर्मचारी बताकर उनसे नजदीकी बनाने लगा। स्वयं को पुलिस कर्मचारी बताने का फायदा उठाकर योगेंद्र अनंत ने एटी ज्वेलर्स से सोने की तीन चैन पसंद कर दुकान से ली और पेमेंट के लिए चेक दे दिया।
दुकानदार से कहा गया कि जो चेक दिया गया है उसको बैंक में जमा ना करे। दो एक दिन में नगद रकम देकर चेक वापस ले जाएगा। लेकिन सोने की चेन ले जाने के बाद काफी दिन तक जब आरोपी दुकान नहीं आया और उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया। तब एटी ज्वेलर्स के संचालक का माथा ठनका और सत्यनारायण शर्मा के द्वारा तार बहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस के द्वारा आरोपी योगेंद्र अंनत को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
तब उसने अपराध कबूलते हुए बताया कि उक्त सोने की चेन को बजाज फींसर्व फाइनेंस कंपनी के मैनेजर देवेंद्र राजपूत को दे दिया है। देवेंद्र राजपूत सोने को आक्शन का बताकर अमित गांधी को बेचने का प्रयास कर रहा था। लेकिन आक्शन पेपर नहीं देने पर अमित गांधी ने सोना नहीं खरीदा। पुलिस के मुताबिक आरोपी योगेंद्र अंनत के पास अन्य दुकानों के बिल भी मिले हैं इस बात की भी जानकारी मिली है कि आरोपी स्वयं को भिन्न-भिन्न जगहों पर क्राइम ब्रांच का स्टाफ और तार बहार थाने का प्रभारी बताकर भी ठगी करने का प्रयास कर चुका है।
उसके द्वारा तार बाहर थाने का प्रभारी बताकर पेट शॉप से कॉमेडियन डॉग भी ले जाया गया था जिसे वापस कराया गया है। तारबाहर पुलिस ने योगेंद्र आनंद और उसके द्वारा चोरी कर लाई गई चेन को खपाने में मदद करने वाले देवेंद्र राजपूत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी और माल की बरामदगी में एसीसीयू प्रभारी हरविंदर सिंह थाना प्रभारी तार बहार मनोज नायक उपनिरीक्षक शांत साहू सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र पुहुप, बलबीर निखिल और बोधू राम का विशेष योगदान रहा।