छत्तीसगढ़

माता, पिता के बाद पुत्र की हुई पूजा –पंडालों में विराजे विघ्नहर्ता श्री गणेश

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर : (सरगुजा) धार्मिक आस्था से जुड़ी गणेश चतुर्थी नगर में उत्साह उमंग के साथ मनाया जा रहा है। मंगलवार को हरितालिका ( तीजा) पर्व में माता पार्वती पिता महादेव के पूजा अर्चना के बाद चतुर्थी तिथि बुधवार को पंडालो में विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की प्रतिमा  स्थापित  कर  श्रद्धालुओं ने विध्न हरण  उमा सूत के विधिवत पूजा आराधना किये।  भादो मास के चतुर्थी तिथि को श्रीगणेश जी का पूजा अनुष्ठान किये जाने परिपाटी रही है।

नगर सहित आसपास ग्रामीण इलाकों में गणेश चतुर्थी  मनाये जाने की धूम रही। पूजा अनुष्ठान का सिलसिला अनत चतुर्दशी तक अनवरत जारी रहेगा ।

इसी कड़ी में नगर के  जूना लखनपुर  साप्ताहिक बाजार वार्ड, भुइयां पारा बाजार पारा, शिवपुर,झिनपुरीपारा, के अलावा ग्राम जूनाडीह, बंधा सहित आसपास के गांवों में  गणेशोत्सव युवा वर्ग द्वारा  पूरे उत्साह उमंग के साथ मनाया जा रहा है। जगह जगह आकर्षक श्रीगणेश, देवी ऋद्धि सिद्धि के प्रतिमा रखे गये है।  हर तरफ भक्तिमय वातावरण निर्मित है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button