21वें दिन सोनम वांगचुक का आमरण अनशन खत्म,लोगों से की ये अपील..
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच लद्दाख के लिए राज्य के दर्जे व छठ शेड्यूल की मांग पर पर्यावरणविद सोनम वांगचुक का 21 दिन का आमरण अनशन और करगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) की तीन दिन की भूख हड़ताल मंगलवार शाम को समाप्त हो गई।
लद्दाख के मुद्दों को लेकर अब भावी रणनीति का एलान लेह व कारगिल जिलों में बुधवार दोपहर को होने वाली जनसभाओं में होगा। लद्दाख के मुद्दों को लेकर अभियान की कमान संभाल रही लेह अपेक्स बाडी व कारगिल डेमोक्रटिक अलायंस ने बुधवार को लद्दाख के लोगों की राय लेकर आगे की रणनीति तय करने की तैयारी की है।
ये दोनों संगठन गृह मंत्रालय से चार दौर की बैठक भी कर चुके हैं। लेह अपेक्स बाडी व केडीए ने चार मार्च को दिल्ली में वार्ता में कोई हल न निकलने पर लद्दाख में अपना आंदोलन तेज किया था। अपने आमरण अनशन के अंतिम दिन सोनम वांगचुक ने एक वीडियो जारी कर कहा कि 21वें दिन शून्य से 10 डिग्री नीचे के तापमान में उनके साथ 350 लोग थे, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
उन्होंने कहा कि उम्मीद करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह लद्दाख के लोगों की उम्मीदें पूरी करेंगे। वांगचुक ने कहा कि लोग सरकार को नीतियां बदलने के लिए मजबूर कर सकते हैं, ऐसे में वे अपने वोट का सोच समझकर इस्तेमाल करें।
वहीं, दूसरी ओर कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के नेतृत्व में मंगलवार को भूख हड़ताल के तीसरे दिन केंद्र सरकार को लद्दाख के लोगों से किए गए वादों को पूरा करने की मांग की गई।
कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के पदाधिकारी नासिर मुंशी ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार ने लोगों को धरने, प्रदर्शन करने के लिए मजबूर किया है। उन्होंने कहा कि हम लद्दाख के मुद्दों पर लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।
अभिनेता प्रकाश राज लेह पहुंचे, सोनम का किया समर्थन
अभिनेता प्रकाश राज ने लेह में लद्दाख के मुद्दों के लेकर 21 दिन का आमरण अनशन करने वाले पर्यावरणविद् सोनम वांगचुक से मंगलवार को मुलाकात कर उन्हें समर्थन दिया। भाजपा को खिलाफ खुलकर बोलने वाले अभिनेता ने वांगचुक के अनशन को सही बताया।
उन्होंने कहा कि जब सरकारें वादे कर उन्हें नहीं निभाती हैं तो लोगों के पास एकजुट होने कर अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए आवाज उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहता है। प्रकाश राज ने एक्स पर लिखा है कि आज मेरा जन्मदिन है और मैं वांगचुक व लद्दाख के लोगों के साथ एकजुटता दिखाकर जश्न मना रहा हूं।