सिंधिया को सोनिया गांधी ने दी बगल में बैठने की जगह, संसद भवन से सामने आई रोचक तस्वीर……..
(शशि कोन्हेर) : देश को नया संसद भवन मिल गया है. गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर नए संसद भवन में विशेष सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही हुई. इससे पहले पुराने संसद भवन में सोमवार को सत्र का आगाज हुआ.
इस दौरान तमाम तस्वीरें सामने आईं. लेकिन एक तस्वीर पर लगभग हर किसी की नजर ठहर गई. और वह तस्वीर थी कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास बैठे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की.
दरअसल, लोकसभा और राज्यसभा की आखिरी बैठक के साथ-साथ पुराने संसद भवन से औपचारिक निकास के उपलक्ष्य में एक समारोह आयोजित किया गया था. इस दौरान पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में सभी सांसद मौजूद थे. इस दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया साथ बैठे दिखे.
संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित एक समारोह की शुरुआत से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे की तरफ आए और आगे की पंक्ति में बैठीं कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी का अभिनंदन किया.
बीजेपी नेता सिंधिया कुछ देर तक वहीं खड़े होकर सोनिया गांधी समेत उनके बगल में बैठे लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिार्जुन खड़गे से बात करते रहे.