साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से दी मात….
भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब काफी ज्यादा रोमांचक हो चला है. टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड टीम ने लगातार तीसरा मैच गंवा दिया है, जिससे सेमीफाइनल की रेस काफी रोमांचक हो गई है. उसे बुधवार (1 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के हाथों 190 रनों से करारी शिकस्त मिली.
इस जीत के साथ ही अफ्रीकी टीम के 12 अंक हो गए हैं और वो अब टॉप पर काबिज होने के साथ लगभग सेमीफाइनल में भी पहुंच गई है. भारतीय टीम भी 12 अंक के साथ दूसरे नंबर पर फिसल गई है.
भारतीय को अपना 7वां मैच गुरुवार (2 नवंबर) को श्रीलंका से खेलना है. यह मैच जीतते ही भारत सेमीफाइनल में आधिकारिक तौर पर एंट्री कर लेगा.
पुणे में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को 358 रनों का टारगेट मिला था. इसके जवाब में पूरी कीवी टीम 35.3 ओवरों में ही 167 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 60 रनों की पारी खेली.
विल यंग ने 33 और डेरेल मिचेल ने 24 रन बनाए. जबकि अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने 4 और मार्को जानसेन ने 3 विकेट झटके.