Uncategorized

अलका एवेन्यू में हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, सीसीटीवी से हुए चोर बेनकाब

(आशीष मौर्य के साथ प्रदीप भोई) ; बिलासपुर – सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत अलका एवेन्यू में हुई चोरी का पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने खुलासा किया. एसपी संतोष सिंह के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल मौजूद रहे। मामले में पुलिस ने 5 आदतन अंतरराज्यीय चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पकड़े गए आरोपी पेशी में बिलासपुर आए हुए थे. आरोपियों के खिलाफ करीब 25 से अधिक मामले दर्ज है. पकड़े गए आरोपियों में सोनू साहू, लकी शर्मा, अजय मांझी, विनोद यादव और नीरज कोल शामिल है, वही शिवम मानिकपुरी फरार है. एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अलका अवेन्यू से पहले दो घरों में चोरी का प्रयास कर चुके थे लेकिन उसमें वह सफल नहीं हुए. अलका अवेन्यू में हुई चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. सोशल मीडिया में खबर प्रसारण पर मनेंद्रगढ़ जिले के आरक्षक प्रमोद यादव की नजर पड़ी, जितने सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे आरोपियों को पहचान लिया. और सीधे बिलासपुर एसपी संतोष कुमार सिंह से संपर्क किया. पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव, सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी और तार बहार थाना प्रभारी मनोज नायक के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाई, जिसका सुपरविजन सिविल लाइन सीएसपी आईपीएस संजीव कुमार पटेल कर रहे थे. मनेंद्रगढ़ में पदस्थ आरक्षक प्रमोद यादव की निशानदेही पर आरोपियों की पहचान कार्रवाई की गई. और आरोपी पकड़े गए. मामले में पुलिस ने शत-प्रतिशत चोरी के आभूषण और नगदी बरामद कर लिए है.

कोतमा के एक्सिस बैंक में रखा आभूषण को गिरवी :- आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि चोरी की आभूषण को उन्होंने एक्सिस बैंक में गोल्ड लोन के नाम पर गिरवी रखवाया है. पुलिस ने बैंक में गिरवी रखे सभी आभूषण को विधिवत जप्त कर लिया है.

बिलासपुर एसपी ने कहा अब नियम विरुद्ध आभूषण लेकर गोल्ड लोन देने वाले बैंकों पर भी होगी कार्रवाई :- एसपी संतोष कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि देखा जा रहा है कि चोर अब आभूषण को सोनार को बेचने के बजाय बैंक मैं गोल्ड लोन के नाम पर इसे गिरवी रख रहे हैं. वही संबंधित बैंक भी नियम कानून को ताक पर रखकर, बिना सोचे समझे चोरी के आभूषणों को मॉडगेज रखकर गोल्ड लोन दे रहे हैं. एसपी ने साफ दो टूक में कहा कि अब ऐसे बैंक जो बिना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के सोने चांदी के आभूषण गिरवी रखकर गोल्डन दे रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

सीएसपी सिविल लाइन के नेतृत्व में बनी टीम ने एसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देशन पर काम किया. और कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए आरोपियों का चेहरा बेनकाब किया.

आरोपीयो के कब्जे से लगभग 170 ग्राम सोने के आभूषण कीमती 10 लाख रुपए एवं एक किलो गा्रम चांदी के आभूषण व नगदी रकम 70000 रू, दो नग मोटर सायकल एक एल.ई.डी. टी.वी. एवम् बैंक में hold 140000 रूपये सहित कुल 14 लाख रू से अधिक का मशरूका बरामद।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button