अस्पतालों मे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी नें ली शासकीय और निजी डॉक्टरो की बैठक
(आशीष मौर्य के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर – कलकत्ता मे महिला डॉक्टर के साथ ड्यूटी के दौरान हुई घटना के बाद, अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था पर सावल उठ रहे है.शनिवार को एसपी रजनेश सिंह नें इस संबंध मे शासकीय और निजी अस्पतालों से डीन, प्रबंधक और डॉक्टर्स की बैठक ली.
बिलासा गुड़ी मे हुई बैठक मे बारी बारी सभी से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए गये उपाय की जानकारी ली गयी. बैठक मे खासकर उन चिकित्सा संस्थाओ से ज्यादा पूछ परख हुई जहाँ महिला चिकित्सक और स्टॉफ की ड्यूटी रहती है.
एसपी नें सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही, ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की जानकारी और उसका सत्यापन कराने निर्देश दिये.अस्पताल मे प्रयाप्त रौशनी की व्यवस्था शुनिश्चित करने कहा. साथ ही जिन अस्पतालो मे सुरक्षा कर्मी नहीं है वहा व्यवस्था करने के निर्देश दिये.अस्पताल आने जाने वाले लोगो की जानकारी रजिस्टर मे नोट करने कहा गया.
जिन अस्पतालों मे सुरक्षा को लेकर कमिया पायी गयी वहा जल्द सुरक्षा के ठोस उपाय करने के निर्देस एसपी नें दिये.बैठक मे सभी राजपत्रित अधिकारी थानेदार, एसडीएम और सिम्स, जिला अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज और निजी अस्पताल के प्रमुख,प्रबंधक,डॉक्टर्स मौजूद रहे.