गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

नवागांव तिराहे पर मिली 3 साल की बच्ची को थाने छोड़ने वाले ऑटो चालक का एसपी ने किया सम्मानित

(सुहैल आलम) : गौरेला पेंड्रा मरवाही – पेन्ड्रा के नवगांव तिराहे के पास 3 साल की बच्ची परिजनों से भटक कर इधर उधर भटक रही थी जिसके बाद ऑटो चालक की सजगता से बच्ची को पेंड्रा पुलिस के हवाले किया गया जहां से पुलिस ने बच्ची को उनके परिजनों से मिलाया अब मामले में ऑटो चालक को पुलिस कप्तान ने सम्मानित किया है।।।

दरअसल मंगलवार को पेंड्रा के पुराने बेरियल नवागांव चौराहे के पास एक 3 साल की बच्ची रोते हुए देखा पूछने पर वो कुछ बता नहीं पा रही थी जिसे ऑटो संघ के अध्यक्ष इमरान खान ने पूछताछ में जानकारी नहीं मिलने पर ट्रैफिक प्रभारी को फोन पर अवगत करवाया जिसपर ट्रैफिक प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने पेंड्रा थाने में जाने की सलाह दी और उनके द्वारा थाना प्रभारी को भी फोन कर अवगत कराया जिसपर इमरान ने पेंड्रा थाने प्रभारी के सुपुर्द किया जिस पर पेंड्रा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने पुलिस स्टाफ और सोशल मीडिया की मदद से बच्ची के परिजनों की पतासाजी की 3 वर्षीय आराध्या काशी पिता ओमप्रकाश काशी निवासी गिरारी के रूप में बच्चे की पहचान हुई जिस के परिजनों को बुलाकर उनको सौप दिया , पूरी घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल को हुई जिसपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पेंड्रा थाना प्रभारी श्री तिवारी और ऑटो चालक को बुलाकर , ऑटो चालक इमरान खान को पुष्प गुच्छ व शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया और इसी तरीके से और भी ऑटो चालकों से अपील की अगर कोई लावारिस हालत में बच्चे या कोई संदिग्ध मिले तो उसकी सूचना नजदीकी थाना में जरूर दें जिससे कोई अप्रिय घटना होने से बच सके ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button