सपा सांसद रामगोपाल यादव ने संसद में कहा… बे फालतू है बूस्टर डोज, सरकारी खजाने पर बोझ..!
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव ने देश में कोरोना वैक्सीनेशन पर सवाल खड़े किए हैं। बुधवार को अपने एक बयान में उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बूस्टर डोज की कोई आवश्यकता नहीं है। यह सरकारी खजाने पर सिर्फ एक अतिरिक्त बोझ है।
सांसद राम गोपाल यादव ने राज्यसभा में कहा कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि महामारी के दौरान कंपनियां पहले ही भारी मुनाफा कमा चुकी हैं। उनका यह बयान सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आया। यादव ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अतिरिक्त महानिदेशक के बयान का हवाला देते हुए कहा कि अधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि COVID-19 वैक्सीन के “बूस्टर डोज की कोई आवश्यकता नहीं है”। उन्होंने कहा कि हमारे सदस्यों ने स्वास्थ्य सचिव और आईसीएमआर के महानिदेशक की उपस्थिति में उनसे बूस्टर डोज के संबंध में सवाल पूछा था।
सदन में सांसद राम गोपाल ने बूस्टर डोज की जरूरत पर सवाल उठाते हुए पूछा, कि जब वैक्सीनेशन के बावजूद लोग संक्रमित हो रहे हैं। तो बूस्टर डोज क्यों लगाया जा रहा है, इससे सरकारी खजाने पर अतिरिक्त बोझ बढ़ रहा है। इस दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि COVID वैक्सीन लोगों को मरने से बचाएगी, लेकिन यह बीमारी को और फैलने से नहीं रोक सकती।