भारतीय सेना के लिए गदर-2 की स्पेशल स्क्रीनिंग….तालियों के शोर के बीच लगे हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे
(शशि कोन्हेर) : बॉलीवुड स्टार सनी देओल की फिल्म ‘गदर-2’ के मेकर्स ने हाल ही में आर्मी के जवानों और उनके परिवारों के लिए अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग रखी। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत रहा। ऑडिटोरियम कई सीन्स पर तालियों और सीटियों से गूंज उठा। कुछ सीन्स पर सेना के जवानों का रिस्पॉन्स काफी इमोशनल था। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कई बार ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगे।
सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा के काम की भी खूब तारीफें हुईं। बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत जिनका सनी देओल के साथ कई बार मतभेद रहा है, उन्होंने भी ‘गदर-2’ को साल की संभावित सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बताया है। मालूम हो कि ‘गदर-2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
‘गदर-2’ की कहानी 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के इर्द-गिर्द लिखी गई है। पिछली बार जहां फिल्म में तारा सिंह अपनी प्रेमिका सकीना को बचाने पाकिस्तान गए थे, वहीं इस बार वह अपने बेटे चरणजीत और अपनी बहू को बचाने के लिए पाकिस्तान जाएंगे। फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है और इसे सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म को काफी अच्छी एडवांस बुकिंग मिल रही है, देखना ये होगा कि फिल्म सिनेमाघरों में क्या कमाल कर पाती है।