एक बार फिर रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित सड़क के किनारे लगे टकराई खंभे से, हादसे में हुई 2 लोगों की मौत
(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा। जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला जहा पर एक तेज रफ्तार मोटर सायकल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई हादसे में दो लोगो की मौत हो गई है। फिलहाल पेण्ड्रा पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
दरअसल पूरा मामला पेण्ड्रा थाना क्षेत्र का है जहां पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक बिजली के खंभे से टकरा गई हादसा इतना जोरदार था कि बाइक पूरी तरह से टूट फुट गई।घटना बस्तीबगरा से पेण्ड्रा को जाने वाली मुख्य सड़क पर घघरा गांव के पास हुआ.
हादसे में बाइक के पीछे बैठे वीरदास निवासी बस्तीबगरा की मौके पर ही मौत हो गई तो गंभीर रूप से घायल सीताराम पनिका निवासी बेदरचुआ को गभीर रूप से घायल को आसपास के लोगो ने 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से जिला अस्पताल लेकर आए जहा पर सीताराम की भी मौत इलाज के दौरान हो गई वही लापरवाही की हद तो तब पार हो गई जब जिले के सबसे बड़े अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई सीताराम की इलाज के दौरान जब मौत हो गई जिसके बाद उसे अस्पताल से शव वाहन भी उपलब्ध कराया गया और परिजन शव को लेकर घर रवाना हो गए और घर मे जब अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी तभी पुलिस थाने से गांव में फोन करके शव का पंचनामा पोस्टमार्टम नही होने की जानकारी दी गई और शव को दुबारा जिला अस्पताल बुलाया गया जहां पर डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम किया और पुलिसया कार्यवाही के बाद शव को वापस मृतक के गृहग्राम भेजा गया जहां पर शव का अंतिम संस्कार कराया गया।