छत्तीसगढ़
झमाझम बारिश से जलाश्यो का छलका पैमाना
(मुंन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+ सरगुजा : इन दिनों हो रहे लगातार मूसलाधार बारिश से नदी नाले औसतन अपने उफान पर हैं। वहीं बांधों का पैमाना भी छलकने लगा है। यदि बात करें सरगुजा के मध्यम सिंचाई परियोजना कुंवरपुर जलाशय, की तो बांध लबालब भर चुका है।
इसके अलावा ग्राम नरकालो, तूरगा , बेलदगी , बांधों की तो सीज़न में सबसे ज्यादा पानी संग्रहित हुआ है। यदि दो चार दिन लगातार बारिश हो जाये तो यकीनन कुंवरपुर बांध के वेस्ट वियर से पानी छलक कर निकल जायेगा।
क्षेत्र के उपरोक्त सभी बांधों में अपेक्षाकृत पानी पर्याप्त मात्रा में भराव हुआ है । इसका सीधा फायदा क्षेत्र के किसानों को आने वाले दिनों में होगा। कुंवरपुर बांध के लबालब भर जाने से नजारा ही बदल गया है।
बारिश के मौसम का लुत्फ उठाने तथा बांध के खूबसूरत नजारे देखने पर्यटक भी बांध परिसर में आने लगे हैं।