छत्तीसगढ़

बिलासपुर के स्पिनरों ने भिलाई पर कसा शिकंजा…. ( फाइनल अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता 2023-24)

(शशि कोन्हेर) : छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि जिसका फाइनल मैच रायपुर के आरडीसीए मैदान में बिलासपुर बनाम भिलाई के मध्य खेला जा रहा है।

जिसमें भिलाई के कप्तान ने टॉस जीतकर बिलासपुर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और शुरुआती बल्लेबाज के जल्द आउट होने के बावजूद बिलासपुर की टीम अपनी पहली पारी में 65.3 ओवर में 201 रन बनाने में सफल हो गयी।


जिसमें दसवें नंबर के बल्लेबाज  धनंजय नायक ने शानदार  बल्लेबाजी करते हुए 7 चौका और 2 छक्के की मदद से 40 गेंदों में नाबाद 49 रनो की पारी खेली इसके आलावा मयंक सोनकर ने 39 रन आकाशदीप सिंह ने 39 रन रिषभ शर्मा ने 24 रनो की पारी खेली।


बीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुमार इशान ने 6 विकेट चिन्मय विश्वकर्मा ने 2 विकेट प्राप्त किए।

इसके पश्चात भिलाई ने अपनी पहली पारी खेलते हुए पहले दिन का खेल खत्म होते तक 22 ओवर में 4 विकेट खोकर 64 रन बना लिए हैं और अभी बढ़त बनाने के लिए 137 रन और बनाने है।

भिलाई की ओर से बल्लेबाजी करते हुए साहिल रजत शरीफ नाबाद 16 रन और  हिमांशु कनोजिया नाबाद 9 रन पर खेल रहे हैं।

बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान ओम वैष्णव ने 2 विकेट और धनंजय नायक ने एक विकेट प्राप्त किए हैं।

मैच के निर्णायक विशाल सिंघानिया और नितिन कथवार स्कोरर महेंद्र साहू सेलेक्टर तरुनेश परिहार, विकास अग्रवाल, मोहम्मद तसनीम और भावेश चंद्र राणा टीम के कोच रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी अभिषेक सिंह है।

कल दिनांक 20 जून को दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा।

यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button