छत्तीसगढ़

खेल मैदान बना शराबियों का अड्डा   फूटे कांच के  बोतल फेंके जाने से  मैदान हो रहा बर्बाद

(मुन्ना पांडेय) : लखनपुर+ (सरगुजा) :  जंप क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलदगी  खेल मैदान में आवारा शराबी तत्व शराब पीने के बाद खाली  बोतलों को  इधर-उधर फेंक देते हैं जिसमें  मैदान में खेलने वाले छोटे  बच्चों के पांव में टुटे कांच के चुभने का खतरा बना रहता है।


ग्राम कोसगा वासियों ने बताया   पुलिया के पास स्थित खेल मैदान शाम ढलते ही शराबियों का अड्डा बन जाता है ।
कई सालों से सिलसिला बदस्तूर जारी है। शराब पीकर शीशी बोतल तोड़कर खेल ग्राउंड में फेंक देते हैं
  मैदान में घूमने टहलने आने जाने वाले लोगों को शीशे से कटने का भय बना रहता है इसके अलावा मैदान के
अगल-बगल के खाली जमीन में भी  फूटे शीशे फेंक दिया जाता है।


जिसके चलते  पैदल चलने वाले लोगों की  परेशानी इन आवारा गर्द शराबीयो ने बढ़ा दी है इस तरह से बेअदबी की सारी हदें पार कर इन शराबीयो ने  उत्पात मचा रखा  हैं।
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराते हुए इन शराबीयो पर नकेल कसने   की  फरियाद  की   है ।


अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस प्रशासन किस तरह से ग्रामीणों की सहायता करती है । काबिले गौर है कि
  खेल  मैदान में राजीव गांधी युवा मितान क्लब जाता तथा अन्य दूसरे  कार्यक्रम भी कराये जाते हैं 
शराबियों ने उत्पात मचा रखा है । अंकुश लगाने की दरकार है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button