रायपुर

एसएसपी डॉ. संतोष सिंह ने अपराध समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश, पेंडिंग मामलों का त्वरित निपटारा और कठोर कार्रवाई पर दिया जोर



(आशीष मौर्य) : रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह ने सिविल लाइन स्थित सी-4 भवन में जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली। बैठक में वर्षांत तक पेंडिंग मामलों और शिकायतों को कम करने पर जोर दिया गया। एसएसपी ने गुणवत्तापूर्ण विवेचना सुनिश्चित करने के साथ फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सेंट्रलाइज्ड सूची तैयार कर विशेष टीमें गठित करने के निर्देश दिए।

डॉ. सिंह ने धर्मांतरण और मवेशी तस्करी जैसे मामलों में कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि शिकायतों का प्राथमिक स्तर पर ही निराकरण हो, ताकि नागरिकों को वरिष्ठ कार्यालयों तक न आना पड़े। गंभीर मामलों की विवेचना थाना प्रभारियों को स्वयं करने और साइबर अपराधों में त्वरित कार्रवाई कर पीड़ितों को राहत देने पर भी जोर दिया गया।

क्राइम ब्रांच द्वारा एनडीपीएस के आदतन आरोपियों, चाकूबाजों और वाहन चोरों की तैयार सूची को सभी थाना प्रभारियों से साझा किया गया। इन आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने और विजिबल पुलिसिंग पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए व्यापक अभियान चलाने पर जोर दिया गया। नशे की सामग्री की अंतिम सप्लाई चैन तक पहुंचने और उसके आरोपियों की पहचान करने की रणनीति बनाई गई।

एसएसपी ने सभी अधिकारियों को छोटी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अपराध रोकथाम और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर रहने के निर्देश दिए, ताकि कोई भी घटना बड़ी न बन सके।

Related Articles

Back to top button