सेंट जेवियर्स ने मनाया ग्रेजुएशन डे
बिलासपुर – व्यापार विहार स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में धूमधाम से ग्रेजुएशन डे मनाया गया। मुख्य अतिथि डॉ.जी.एस.पटनायक, विशिष्ट अतिथि डॉ. उषा चन्द्रा , प्राचार्य (शेख गफ्फार इंग्लिश मीडियम स्कूल) सी.ई.ओ. मुकेश सराफ ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात प्राचार्य सुप्रिया ए. पी. ने स्वागत भाषण, एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. उषा चंन्द्रा ने अपने उद्बोधन मे कहा-आज के बच्चे ही कल के भविष्य है इसलिए ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में अभी से शिक्षा रुपी संस्कारों का बीजारोपण अति आवश्यक है ताकि वे आगे चलकर विशाल वटवृक्ष बन सकें। प्रबंध निदेशक डॉ.जी.एस.पटनायक ने बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम की सराहना की तथा मॉनटेसरी के छात्रों को प्रशास्ती पत्र प्रदान कर उनके शैक्षिक उपलब्धि की भी सराहना करते हुए उन्हे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी। उपस्थित अभिभावको ने कार्यक्रम की प्रतिक्रिया मे ऑनलाइन कक्षाओं की प्रशंसा करते हुए शिक्षिकाओं को मॉ के समान ममतामयी बताया तथा विद्यालय प्रबंधन की उत्कृष्ट सेवा की सराहना की।
इस अवसर पर प्रंबध निदेशक ए. सामंत राय, प्रधान अध्यापिका, रंजना बहादुर, मॉनटेसरी के बच्चों के अभिभावक एवं मॉनटेसरी शिक्षक अत्यधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा में चार चॉद लगा दिया तथा मॉनटेसरी के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगारंग प्रस्तुती ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। उप प्राचार्य शाइस्ता बेगम ने धन्यवाद ज्ञापन किया।