छत्तीसगढ़

सेंट जेवियर्स स्कूल प्रबंधन कर रहा नियमों का उल्लंघन, डीईओ ने कहा 5 बिंदुओं में हो रही जांच…..

बिलासपुर : सीबीएसई से मान्यता लिए बगैर ही उसलापुर और जबड़ापारा मे  सेंट जेवियर्स स्कूल का संचालन करनें के मामले को ,जिला शिक्षा अधिकारी नें गंभीर बताया है. उन्होंने कहा की जिन शर्तो पर स्कूल प्रबंधन को मान्यता प्रमाण पत्र दिया गया है उसकी भी जाँच कमेटी द्वारा की जा रही है.

नियम क़ानून को दरकिनार कर सेंट जेवियर्स स्कूल का संचालन उसलापुर और जबड़ापारा मे किया जा रहा है. दरसल सीबीएसई से मान्यता लिए बगैर ही संचालको नें उसलापुर और जबड़ापारा मे स्कूल खोल दिया. जानकारी के अनुसार जिले में सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल भरनी और व्यापार विहार को सीबीएसई से मान्यता मिली हुई है। इसके अलावा जिले के किसी भी अन्य स्थान पर स्कूल संचालन की अनुमति नहीं दी गई है।

टीआर साहू (जिला शिक्षा अधिकारी)


इसके बाद भी उसलापुर और जबड़ापारा मे नियम विरुद्ध स्कूल का संचालन किया जा रहा है.CBSE से बगैर मान्यता लिए स्कूल का संचालन किये जाने की बात को जिला शिक्षा अधिकारी नें काफ़ी गंभीर माना है.

जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू नें कहा की,जिन नियम शर्तो पर DEO कार्यलय से मान्यता मिली है उसका भी पालन सेंट जेवियर्स स्कूल द्वारा किया जा रहा है की नहीं यह भी जाँच किया जायेगा.

छात्र छात्राओ के सर्वांगीण विकास के लिए खेल मैदान आवश्यक है, इन्ही सब शर्तो का पालन करने पर जिला स्तर से मान्यता मिलती है.जबकि उसलापुर के सेंट जेवियर्स स्कूल मे खेल मैदान ही नहीं है.बिना निरीक्षण कर सेंट जेवियर्स स्कूल को दिये गए मान्यता पर अब सवाल उठने लगे है. देखना होगा की जाँच रिपोर्ट मिलने के बाद सेंट जेवियर्स के किन किन चीजों से पर्दा उठता है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button