आशीष मौर्य/ प्रदीप भोई : बिलासपुर : थाना सरकंडा क्षेत्र अंतर्गत महामाया आईटीआई के पीछे अशोकनगर में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद होने से एक पक्ष के व्यक्तियों द्वारा श्रवण साहू एवं उनके अन्य दो साथियों को चाकू मार कर घायल कर दिया है जो वर्तमान में इलाजरत हैं ।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभी तक चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है जिनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। इसके अतिरिक्त घटना में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की भी पहचान और पता तलाश की जा रही है जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अभी विगत दो दिनों में सरकंडा क्षेत्र से लगातार कार्यवाही करते हुए 20 व्यक्तियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट एवं अन्य प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई है।
यह भी एक ही मोहल्ले में रहने वाले लोगों के बीच आपसी वाद विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है जिनके ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।