बिलासपुर

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने लगाई जन चौपाल, प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारे में मत्था टेका और हड़तालियों को दिया समर्थन…..

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष, बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अरूण साव आज अपने संसदीय क्षेत्र बिलासपुर स्थित अपने शासकीय आवास / कार्यालय नेहरू चौक में जन सामान्य एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट एवं क्षेत्र की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए उपलब्ध रहे।


इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के नागरिकों व विभिन्न समाजों सहित चैंबर ऑफ कॉमर्स , शिक्षक संघ सहित विभिन्न संगठनो के पदाधिकारियों ने उनके कार्यालय पहुँच कर उनका स्वागत व मुलाकात की
प्रदेश अध्यक्ष की उनकी नियुक्ति पर बधाई देने का तांता आज भी उनके बंगले में लगा रहा।


इस दौरान सांसद अरुण साव ने क्षेत्र की जनता की विभिन्न समस्याओं को सुना और अधिकारियों से वार्त्तालाप करके शीघ्र उनका निराकरण करने का आश्वासन नागरिकों को दिया ।
इस दौरान सांसद अरुण साव ने नेहरू चौक स्थित अपने शासकीय आवास में भाजपा पदाधिकारियों व जनसमूह के साथ यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को बड़ी स्क्रीन पर देखा।


इस दौरान अरुण साव ने दयालबंद स्थित गुरुद्वारा पहुंच कर गुरु ग्रन्थ साहब जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर चल रहे कार्यक्रम में मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया व प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।


इस दौरान सांसद अरुण साव ने बिलासपुर नेहरू चौक में चल रही कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की हड़ताल में पहुँचकर छत्तीसगढ़ के कर्मचारी अधिकारियों को केन्द्र सरकार के कर्मचारी अधिकारियों के समान 34% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता के साथ अन्य लम्बित मांगो को लेकर किये जा रहे अनिश्चित कालीन आंदोलन में सम्मिलित होकर मांगों को शीघ्र पूर्ण करने की माँग भूपेश सरकार से किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button