प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने ग्राम बेलकोटा में बने छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन गोदाम का किया लोकार्पण
प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने ग्राम बेलकोटा में बने छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन गोदाम का लोकार्पण किया है.
दरअसल सरगुजा जिले में अत्याधिक धान खरीदी होने के साथ ही कस्टम मिलिंग के बाद चावल को रखने के लिए व्यापक इंतजाम नहीं होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता था. जिसको देखते हुए प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की मदद से सरगुजा जिले के ग्राम बेलकोटा में 10 करोड़ की लागत से 20000 मीट्रिक टन चावल रखने का गोदाम बनाया गया है. जिससे कि सरगुजा संभाग सहित इस क्षेत्र के लोगों को व्यापक रोजगार के साथ पर्याप्त मात्रा में सरगुजा जिले में चावल रखने का इंतजाम भी हो गया है. इधर प्रदेश के खाद्य मंत्री ने कहा कि जहां अन्नपूर्णा का भंडार हो वहां किसी भी चीज की कमी नहीं होती है. इधर अपने जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्र की जनता ने भव्य स्वागत भी किया और मंत्री ने अपने क्षेत्र की जनता को आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है।