बिलासपुर

बूथ चलो अभियान में कोटा पहुची कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा

(शशि कोन्हेर) : कोटा विधानसभा के बूथ चलो अभियान में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शेलेज़ा कोटा के बूथों में पहुँचकर बूथ अध्यक्ष . सेक्टर अध्यक्ष ज़ोन अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ चर्चा कर बूथ कमेटी के एक एक सदस्य की जानकारी ली एवं यह भी देखा कि कमेटी में प्रत्येक जाति वर्ग सहित युवा .महिलाओं एवं बुजुर्ग सदस्यों का समावेश है की नही – बूथ कमेटी को गाँव मे जाकर आम ज़नो के बीच जाकर बनाया है नही की नही , बूथ के सदस्यों को पता है की नही वे कमेटी के सदस्य है सहित विस्तार से जानकारी ली
कुमारी शेलेज़ा कोटा विधानसभा के ग्राम लखोदना. चांगोरी. तेंदुआ इमलीपारा नेवसा बूथ को गाँव में खुद जाकर निरीक्षण किया और गाँव के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को भी जाना इस अवसर पर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी . ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित उनके साथ हर बूथ गये .

छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शेलेज़ा ने बूथ के कार्यकर्ताओं से कहाँ की वे भी दलित परिवार की बेटी है और बहुत ग़रीबी भी देखी है उनकी माता पानी लेने के लिए अपने सर पे गाँव में पानी की गगरी भरकर पानी अपने घर लाती थीं . उनकी माँ पहले खुद पढ़ाई करके शिक्षित हुई उसके बाद हम लोगों को पढ़ाया मेरे पिता जी और मुझे कांग्रेस ने एक छोटे से कार्यकर्ता को केंद्रीय मंत्री तक बनाया आप भी मेंहनत और लगन से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करिए आप
राज्य सरकार की कांग्रेस की योजना को घर घर पहुँचाए . सरका र की योजनाओं को जिनको लाभ मिल रहा है उनसे भी मिलिए और जो सरकार कि योजनाओं से वंचित हो हुए है उनको लाभ दिखे कोई भी वर्ग जनहित की योजना से वंचित ना हो पाए . नए युवा वर्ग का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने का कार्य करें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button