एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं कि आपराधिक छवि वालों को पद नहीं देंगे, वही कई मामलों के आरोपी लक्की मिश्रा को बना दिया प्रदेश महासचिव
बिलासपुर – एनएसयूआई ने नेताओं की कथनी और करनी में काफी अंतर है। एक तरफ प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय दावा करते नहीं थकते हैं कि संगठन में आपराधिक छवि वाले युवाओं को पद नहीं दिया जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने आपराधिक छवि के बावजूद सुशांक उर्फ लक्की मिश्रा को प्रदेश महासचिा का ताज पहना दिया दिया है, सरकंडा जबड़ापारा निवासी सुशांक उर्फ लक्की पिता सुजीत मिश्रा के खिलाफ सरकंडा थाने में घर घुसकर गाली गलौज , मारपीट व छेड़खानी करने, बलवा व प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत 6 मामले दर्ज हैं। जब से एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष पांडेय ने मिश्रा को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है, तब से इस बात की चर्चा जोरों पर है कि क्या एनएसयूआई के पास कोई स्वच्छ चरित्र बाले युवाओं की कमी है। इस मामले में पक्ष जानने के लिए लोकस्वर ने मोबाइल नंबर 8305922255 से लक्की मिश्रा के मोबाइल नंबर 977011169 से संपर्क करने का प्रयास किया है, लेकिन उन्होंने घंटी जाने के बाद भी कॉल रिसीव नहीं किया। यदि वे अपना पक्ष देते हैं, उसे प्रकाशित कर दिया जाएगा।
दर्ज अपराध – आरोपी का नाम सुशांक उर्फ लक्की मिश्रा पिता सुजीत मिश्रा (19 से 28 तक ) अपराध क्रमांक 333/14 धारा 294 , – 323 , 506 , 354 , 342 , 34 अपराध क्रमांक 152 / 13- धारा 294 , 323 , 506 , 34 अपराध क्रमांक- 280/14 – धारा 294 , 323 , 506 , 325 , 34 अपराध क्रमांक- 209/17 धारा 294 , 323 , 506 , 34 अपराध क्रमांक- 413/15 धारा 147 , 294 , 506 बी , 323 , 325 इस्तगासा क्रमांक 134 / 18-151
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने कहा : इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो गंभीरता से लेते हुए जांच कमेटी का गठन कर मामले की जांच कराई जाएगी। अपराध दर्ज होने की पुष्टि होने कार्रवाई की जाएगी।