बिलासपुर

राज्य पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय व रामशरण यादव ने बजट को जनहित विरोधी, झूठ का पिटारा पूंजीपतियों की मदद करने वाला और आम जनता के लिए घोर निराशाजनक बताया

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – केंद्र सरकार के बजट को लेकर पूरे देश से तल्ख प्रतिक्रिया आ रही है। ठीक इसी तरह बिलासपुर में भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा आज पारित बजट की आलोचना करते हुए कहा कि आम जनता को इस बजट से घोर निराशा हुई है। इन नेताओं ने कहा कि जहां तक 400 नई वंदे भारत ट्रेनों को दूर की कौड़ी साबित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार रेलवे स्टेशन समेत रेल के विभिन्न संसाधनों को बेच रही है। रेलवे ने पिछले दरवाजे से निजी करण को प्रवेश कर आ रही है। ऐसे में 400 वंदे भारत ट्रेनों को झूठा लाली पाप ही कहा जा सकता है। इस बजट में आम जनता के लिए ना तो पेट्रोल की कीमतों में कोई राहत दी गई है और ना ही गैस सिलेंडर की कीमतें कम की गई हैं। इसी तरह देश के बहुत बड़े वर्ग को इनकम टैक्स के स्लैब में जरा भी बढ़ोतरी न करने के केंद्र सरकार के मंसूबे से बहुत बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि एक और केंद्र सरकार आम जनता को किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी है। वहीं उसके द्वारा कारपोरेट टैक्स कम करने का मतलब यही है कि उसे आम जनता से अधिक पूंजी पतियों के हित की चिंता है। श्री अटल श्रीवास्तव एवं श्री अभय नारायण राय के द्वारा इस बजट को केंद्र सरकार के झूठ का पिटारा साबित करते हुए कहा कि यह बजट देश और देश की प्रगति की बजाय देश को और पीछे दूर दिनों की ओर ले जाने वाला साबित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button