छत्तीसगढ़

रिकवरी मोड में शेयर बाजार, रिजल्ट के अगले दिन हरे निशान पर सेंसेक्स और निफ्टी

नई दिल्ली। मंगलवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। यह गिरावट पिछले चार सालों में सबसे बड़ी थी। एग्जिट पोल के अनुमान जितने नतीजे न आने की वजह से बाजार के दोनों सूचकांक में भारी बिकवाली हुई।

वहीं, आज बाजार के दोनों सूचकांक तेजी के साथ खुले हैं। बाजार में आई तेजी से उम्मीद है कि मार्केट धीरे-धीरे अपनी गिरावट को रिकवर कर लेगा।

आज बीएसई सेंसेक्स 698.94 अंक की तेजी के साथ 72,777.99 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 243.85 अंक चढ़कर 22,128.35 अंक पर ट्रेड कर रहा है। टॉप गेनर स्टॉक

आज सेंसेक्स के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। मंगलवार को सेंसेक्स के कुछ शेयर ही हरे निशान पर बंद हुए थे।

सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि लार्सन एंड टुब्रो, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और भारतीय स्टेट बैंक टॉप लूजर स्टॉक है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button