शेयर बाजार में मजबूती बरकरार सेंसेक्स में आंखों का उपचार निफ्टी 50 भी 17500 के पार..
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज संसद में बजट पेश करने के पहले ही सोमवार को शेयर बाजार में जबर्दस्त रैली दिखी थी। आज भी BSE का सेंसेक्स करीब 850 अंकों की तेजी पर चल रहा है। तो वहीं निफ्टी 17,500 के करीब बना हुआ है। सोमवार को इकोनॉमिक सर्वे 2022 से बाजार में तेजी का अनुमान था। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 1.4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। सोमवार को Sensex 813 अंक चढ़कर 57,845 पर बंद हुआ था।
2022 की शुरुआत से शेयर बाजार में तेजी
मौजूदा साल 2022 में अगर बाजार का रुख देखें तो जनवरी Share Market के लिए बेहतर साबित हुआ है। बाजार में पाजिटिव और निगेटिव दोनों ही फैक्टरों की मौजूदगी है। देश में कोविड-19 के ओमिक्रोन वैरिएंट संक्रमण के चलते, कुछ राज्यों में पाबंदियां भी लगी हैं, इस वैरिएंट को लेकर ग्लोबल कंसर्न भी बना हुआ है। साथ ही अनुमान है कि यूएस फेड इस साल तीन बार ब्याज दरें बढ़ा सकता है, जबकि महंगाई भी एक अहम कंसर्न बना हुआ है। वहीं अगर पाजिटिव फैक्टर्स के ओर देखे तो मार्केट में एक बार फिर विदेशी इन्वेस्टर्स का पैसा आने लगा है। साथ ही घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) भी सपोर्ट कर रहा है और कारपोरेट अर्निंग में सुधार के बीच इकोनामिक रिकवरी भी जारी है।