2 लाख रु. की चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार….
(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर। चकरभाठा थाना क्षेत्र में हुई 2 लाख रुपये की मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
प्रकरण के अनुसार, प्रार्थी राजूदास मानिकपुरी ने 21 नवंबर 2024 को अपनी यामाहा R15 मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 10 BV 7975) चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वह अपने गांव कड़ार तालाब के पास मोटरसाइकिल खड़ी कर सो गए थे, और जागने पर मोटरसाइकिल गायब मिली।
जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सिलतरा में एक व्यक्ति उक्त मोटरसाइकिल चला रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी आशीष उर्फ गोल्डी और प्रकाश यादव को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने चोरी की बात कबूल की और बताया कि उन्होंने मोटरसाइकिल खेमचंद उर्फ राहुल दिनकर को बेच दी थी।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मोटरसाइकिल बरामद की। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश कुर्रे, सउनि राधेलाल धुर्वे, जीवन जायसवाल, आरक्षक सतपुरन जांगड़े और रामकुमार बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।