गणेश पूजा पंडाल पर पथराव से बवाल, जमकर तोड़फोड़ और हंगामा..
गुजरात के सूरत शहर के सैयदपुरा इलाके में गणेश पूजा पंडाल पर पथराव करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में पथराव करने वाले 6 आरोपियोंं सहित कुल 33 लोगों को गिरफ्तार किया है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की गुस्साई भीड़ ने इलाके में जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया था। पुलिस ने कहा कि गणेश पूजा पंडाल पर पथराव के बाद सूरत के सैयदपुरा इलाके में झड़प हो गई थी।
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सोमवार को कहा कि सूरत के सैयदपुरा इलाके में छह लोगों ने गणेश पंडाल पर पथराव कर दिया और उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंत्री ने कहा कि पुलिस ने ऐसी घटना को बढ़ावा देने वाले 27 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
हर्ष संघवी ने कहा, “सूरत के सैयदपुरा इलाके में 6 लोगों ने गणेश पंडाल पर पथराव कर दिया था। इन सभी 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने ऐसी घटना को बढ़ावा देने वाले 27 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
आगे की जांच जारी है। सूरत के सभी इलाकों में पुलिस तैनात है। जो लोग राज्य में शांति भंग करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने घटना पर बात करते हुए कहा, “कुछ बच्चों ने गणेश पंडाल पर पथराव किया था, जिसके बाद वहां झड़प हो गई। पुलिस ने तुरंत उन बच्चों को वहां से हटा दिया। पुलिस को भी तुरंत इलाके में तैनात कर दिया गया।
जहां जरूरत थी, वहां लाठीचार्ज किया गया और आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया गया। शांति भंग करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इलाके में करीब 1,000 पुलिसकर्मी तैनात हैं और यहां आम लोग भी मौजूद हैं।