गुजरात के वडोदरा में भगवान राम की शोभा यात्रा पर पथराव, एक घायल..
(शशि कोंन्हेर) : गुजरात के वडोदरा में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाने के लिए सोमवार शाम को निकाले गए जुलूस पर पत्थरबाजी हो गई। इससे तनाव पैदा हो गया है। वडोदरा के पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद ने बताया कि पडरा तालुका के भोज में ‘शोभा यात्रा’ पर हुए पथराव में एक व्यक्ति घायल हो गया है।
बताया जाता है कि तीन से चार उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पथराव करने वाले तीन से चार लोगों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
वडोदरा के पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद ने संवाददाताओं से कहा- जब जुलूस गांव की एक सड़क पर पहुंचा तो कुछ लोगों ने उस पर पथराव किया। जुलूस के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने हालात को संभाला। बाद में यह जुलूस अपने निर्धारित मार्ग पर आगे बढ़ गया।
जुलूस से पहले ही गांव में तनाव था। स्थानीय पुलिस निरीक्षक ने कुछ दिन पहले गांव का दौरा किया था और जुलूस के दौरान शांति बनाए रखने को सुनिश्चित करने के लिए (दोनों समुदायों के सदस्यों के साथ) एक बैठक की थी।
अधिकारी ने बताया कि इलाके में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। घटना का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को एक ग्रामीण ने शूट किया था।
इसमें पथराव के बीच लोगों को छिपने के लिए भागते हुए देखा जा सकता है। राज्य में दो दिनों में यह दूसरी ऐसी घटना है। रविवार को मेहसाणा जिले के खेरालू कस्बे में भगवान राम की शोभा यात्रा पर पथराव के बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े थे।
मेहसाणा जिले में हुए बवाल में 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इलाके में तनावपूर्ण शांति है। पुलिस को किसी भी स्थिति से निपटने को लेकर अलर्ट किया गया है।
गुजरात के विभिन्न शहरों में सोमवार को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर विभिन्न धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद में अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र घाटलोडिया में अहमदाबाद महानगर पालिका द्वारा आयोजित लोक डायरा के कार्यक्रम में उपस्थित रहे।