नववर्ष उत्सव पर रायपुर पुलिस सख्त, नशेड़ियों और हुड़दंगियों पर कड़ी नजर..
रायपुर। आगामी नववर्ष के जश्न को लेकर रायपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद्र सिंह ने जिले के सभी होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, ढाबा और बार संचालकों को निर्देशित किया है कि वे नियमों का पालन सुनिश्चित करें। निर्देशों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलेभर में 24 फिक्स पिकेट्स बनाए गए हैं, जिनमें 600 से 700 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। विशेष चेकिंग प्वाइंट्स पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की जाएगी। नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नववर्ष पर होने वाले सभी कार्यक्रमों के लिए पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। कार्यक्रम की जानकारी जैसे शामिल व्यक्तियों की संख्या, सेलिब्रिटी की उपस्थिति और कार्यक्रम का स्वरूप स्पष्ट करना होगा। अनुमति से बाहर कोई गतिविधि पाई जाने पर आयोजकों पर कार्रवाई होगी।
डीजे और ध्वनि प्रदूषण पर रोक
सभी बार, होटल और रेस्टोरेंट को उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का पालन करना होगा। डीजे का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। कोलाहल अधिनियम का उल्लंघन करने पर संबंधित संस्थानों पर कार्रवाई होगी।
सार्वजनिक स्थानों, होटल या ढाबों की पार्किंग में शराब पीते पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों और संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम की समय सीमा
बाहरी क्षेत्रों में स्थित बार और होटलों को रात 12:30 से 1:00 बजे तक बंद करना अनिवार्य होगा।
कार्यक्रम स्थलों पर नशीले पदार्थों जैसे हुक्का, गांजा या अन्य मादक पदार्थ पाए जाने पर संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
होटल और रेस्टोरेंट प्रबंधन को सुनिश्चित करना होगा कि वाहनों की पार्किंग मुख्य मार्ग या सर्विस रोड पर न हो। यातायात बाधित होने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।