Uncategorized

तुर्की में आये जोरदार भूकंप के झटके 7.7 रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता

(शशि कोन्हेर) : तुर्की में सोमवार सुबह बड़ा भूकंप आ गया है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियो साइंसेज ने जानकारी दी है कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.7 रही। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र गाजियानटेप प्रांत के नुरदागी शहर में रहा। फिलहाल, जनहानि की कोई खबर नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप से कई इमारते तबाह हो गई हैं। साथ ही मलबे में कई लोगों के दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है।

हालांकि, घायल या मौतों को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। सोशल मीडिया पर गिरी हुई इमारतों के कुछ फ़ोटो व वीडियोज भी सामने आए हैं। इसके अलावा कहा जा रहा है कि सीरिया और यमन में भी झटके महसूस किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button