बिलासपुर

कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश…..

बिलासपुर – दिल्ली के कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्र-छात्राओं की मौत के बाद बिलासपुर में भी प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।
बिलासपुर जिले में चल रहे सभी कोचिंग संस्थानों के जांच आदेश कलेक्टर अवनीश शरण ने दिए हैं।

कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि – जिले में संचालित कोचिंग संस्थानों में किसी प्रकार की घटना के प्रभावी रोकथाम के लिए समस्त कोचिंग संस्थानों की जांच आवश्यक है।

बिलासपुर नगड में संचालित समस्त कोचिंग संस्थानों की जाँच हेतु निम्नलिखित जाँच दल का गठन किया जाता है:-

1- अनुविभागीय दण्डाधिकारी बिलासपुर अध्यक्ष

2- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर सदस्य

3- अपर आयुक्त, नगर पालिक निगम बिलासपुर सदस्य

4- जिला सेनानी, नगर सेना बिलासपुर सदस्य

5- अपर संचालक, उच्च शिक्षा बिलासपुर सदस्य

जॉच दल निम्न बिन्दुओं पर विस्तृत जाँच प्रतिवेदन 10 दिवस के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे-

1- सुरक्षा मानकों के अनुपालन की स्थिति

2- भवन अनुज्ञा का अनुपालन

3- फायर एक्जिट की व्यवस्था

4- कोचिंग संस्थाओं में प्रवेश एवं निकास द्वार की पर्याप्त व्यवस्था

5- आकस्मिक स्थिति से निपटने की व्यवस्था ।

यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Related Articles

Back to top button