(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर : जोनल स्टेशन में गर्मी से यात्रियों का हाल बेहाल है। ठंडा पानी तक नहीं मिल पा रहा है, इसे लेकर यात्रियों में नाराजगी है। एक्का दुक्का ही वाटर कूलर प्लेटफॉर्म पर चालू है,जिसमें यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर अगर आपको ठंडा पानी चाहिए तो इसके लिए या तो आप को संघर्ष करना पड़ेगा या फिर दूसरे वाटर कूलर के लगने का इंतजार करना पड़ेगा। प्लेटफार्म पर लगे वाटर कूलर को देखकर जरा भी उत्साहित ना हों।
उनसे पानी तो मिलेगा लेकिन ठंडा नहीं। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के 8 प्लेटफार्म पर 20 से अधिक वाटर कूलर लगे हैं लेकिन चालू केवल कुछ ही वाटर कूलर है। ज्यादातर यात्री प्लेटफार्म पर उतरकर पीने का ठंडा पानी तलाशते हैं। लेकिन बिलासपुर में उन्हें ठंडा पानी नहीं मिल रहा है। ये नजारा है बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 4 -5 का जब दोपहर 12 बजे करीब अहमदाबाद एक्सप्रेस यहाँ पहुँची तो यात्री ठंडे पानी की तलाश में भटकते रहे। इस प्लेटफॉर्म में केवल दो ही वाटर कूलर उन्हें चालू हालत में मिले, जिसमे यात्रियों की मरामारीं देखने को मिली।
रेलवे के अधिकारियों को यात्रियों की चिंता नही है आम जनता को ठंडा पानी मिले ना मिले इससे उन्हें कोई लेना देना नहीं है। रोजाना यही नजारा सभी प्लेटफॉर्म में दिखाई दे रहा है अगर किसी को दिखाई नही दे रहा है तो वो है रेल अधिकारी ।