देश

रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा में अनियमितता को लेकर छात्रों का बवाल…कुर्ला एक्सप्रेस में लगाई आग, कई ट्रेनें हुई प्रभावित

(शशि कोन्हेर) : पटना। रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए छात्रों ने सोमवार की शाम राजेंद्र नगर टर्मिनल पर अप व डाउन रेल लाइन को जामकर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बाधित कर दिया। घंटों रेलवे ट्रैक जाम रहने के कारण रेलवे की ओर से कई गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया। दो दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटों इस प्रदर्शन की भेंट चढ़ी गईं। रात में उग्र छात्रों ने राजेंद्र नगर कोचिंग काम्प्लेक्स में खड़ी कुर्ला एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगा दी। हालांकि इस दौरान ट्रेन में कोई यात्री नहीं बैठा था। ट्रेनों को जहां-तहां रोके जाने के कारण यात्री भोजन-पानी को भी तरस गए।

राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस एवं संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को पहले रिशिड्यूल कर राजेंद्र नगर टर्मिनल से देर रात 9.10 बजे एवं 9.25 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना करने की घोषणा की गई। छात्रों के बवाल को देखते हुए राजधानी व संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को रद करने का फैसला लिया गया। इसके साथ ही 13288 राजेंद्र नगर टाटा एक्सप्रेस, 12352 हावड़ा एक्सप्रेस व 13201 कुर्ला एक्सप्रेस को रद कर दिया गया।

पटना जंक्शन व पटना सिटी समेत तमाम स्टेशनों पर ट्रेनें खड़ी रहीं। भागलपुर से नई दिल्ली जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को रेलवे ट्रैक जाम होने के कारण वाया किउल-गया-डीडीयू आनंदविहार भेजा गया। दो घंटे तक पटना जंक्शन पर खड़ी 13402 भागलपुर इंटरसिटी एवं 18626 कोशी एक्सप्रेस को वाया पाटलिपुत्र-हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी होकर चलाया गया। इस्लामपुर से नई दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस को फतुहा स्टेशन पर ही रोककर रखना पड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button