कड़ी मेहनत से सफलता मिलती है-वंदना उइके
(शशि कोन्हेर) बिलासपुर : हॉकी के जादूगर के नाम से विख्यात “मेजर ध्यानचंद” जी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर आज कोटा क्षेत्र के प्रसिद्ध खेलगाँव शिवतराई में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत मेजर ध्यानचंद व भारत माता की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर किया गया तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए उदबोधन दिया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व जय बैगा बाबा खेलकूद विकास समिति के अध्यक्ष श्रीमती वंदना उइके ने खिलाड़ियों से कहा कि कड़ी परिश्रम से सफलता मिलती हैं अतः आप सभी कड़ी मेहनत करते रहे साथ ही उपकेंद्र से 3 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ जिसका सम्मान भी किया गया और पदक जीतने की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
उपकेंद्र औऱ खेलो इंडिया की मुख्य कोच इतवारी राज ने आयोजित कार्यक्रम को खिलाड़ियों के लिए सीखने की बात करते हुए उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा किया । कार्यक्रम में मंच संचालन धनेश्वर नेताम द्वारा किया गया ।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती वंदना उइके ,राजीव ध्रुव, धनेश्वर नेताम,शिवरतन करश्याल, मान सिंह ध्रुव,कार्तिक सोरठे, विजय श्याम, रंजीत श्याम, सुश्री खोमेश्वरी साहू, पीटीआई सेंटर के कोच इतवारी राज सहित ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित रहे।