इतनी भयंकर दुर्घटना, बीच सड़क पर इस कदर पलटा हाईवा….बच गए लोग
(शशि कोन्हेर के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर। बिलासपुर शहर में हाईवा चलाने वाले साक्षात यमराज के दूत बने हुए हैं। कुछ साल पहले तक नेहरू चौक से तोरवा चौक तक की मेन रोड भारी वाहनों के लिए बंद कर दी जाती थी। लेकिन अब रेत के सौदागर, जमीन के दलाल, धन लोलुप बिल्डर और हाईवा जैसी गाड़ियों के चालक मालक पर किसी प्रकार का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। आज जगमल चौक और तोरवा चौक के बीच में पैंडलवार नर्सिंग होम के पास एक हाईवा इस बुरी तरह सड़क पर पलटा है कि अगर उस वक्त वहां कोई भी रहते तो उनका बचना मुश्किल रहता। जहां हाईवा पलटा है वहां के हालात और लोगों से पूछताछ पर पता लगा है कि जानलेवा रफ्तार से चल रहा इस हाईवा ने पहले सड़क के डिवाइडर को जोरदार ठोकर मारी और फिर पलट गया।
इस हाईवा का मालिक कौन है। उसका नंबर क्या है..? और इसे चला कौन रहा था..? ऐसे तमाम सवालों का जवाब बहुत पता लगाने के बाद भी नहीं मिल पाया। हो सकता है तोरवा पुलिस को जांच के बाद इसकी जानकारी हो जाए। लेकिन ऐसी कोई कार्रवाई जरूर करना चाहिए। जिससे नेहरू चौक से तोरवा चौक तक मेन रोड पर भारी वाहनों का आना जाना पूरी तरह प्रतिबंधित हो जाय। अन्यथा किसी दिन कोई ऐसी घटना घटित हो सकती है जो सभी को दुखी कर दे।