ऐसा जनदर्शन किसी काम का नही जहां जन के दर्शन तो हो और उनका काम न हो… ये छवि बदलेंगे.. कलेक्टर सौरभ कुमार
(नीरज शर्मा) : बिलासपुर – जिले के नए कलेक्टर ने पद संभालने के बाद पत्रकारों से शहर के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने प्रेसवार्ता आयोजित की।इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पद पर आने से ज्ञान नही मिलता है ज्ञान पुराने लोगों से ही सीखने को मिलता है।लिहाजा सब से यही आशा है कि वो सहयोग करें।
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ट्रैफिक अवैध निर्माण सहित कई मुद्दों पर कार्य करना जरूरी है।नगर निगम का काम देख चुका हूँ।लेकिन फिर भी शहर को घूम कर देख रहा हूं कहा क्या काम करना है किस चीज की आवश्यकता कहा पर है।अधूरे कार्यो को समय मे पूरा किया जाएगा।
इस मौके शहर के स्मार्ट सिटी प्लान को लेकर कहा कि इसके लिए प्लान बनी हुई है, उसको समय मे पूर्ण करना जरूरी हैं।कुछ कार्यो को एनजीओ स्कूल सहित संस्थाओं की मदद से पूरा करना है।हम जनता के नौकर है सभी को सुनना जरूरी है।
जनदर्शन को लेकर कहा कि जनदर्शन का सही मायने जनता का काम पूरा हो चाहिए।तभी जनदर्शन सफल होता है।लॉ एन आर्डर का पूरा ध्यान रखा जाएगा।ताकि आम जनता को तकलीफ ना सहनी पड़े।इस मौके पर बड़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद रहे।