कुंवरपुर जलाशय में पर्याप्त वर्षा जल हुआ संग्रहीत – दूसरे बांधों का भी छलका पैमाना
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा) – इन दिनों हो रही झमाझम बारिश से जहां कुंवरपुर जलाशय परियोजना लबालब है वहीं ग्राम नरकालो, तूरगा,तिरकेला जलाशयों में भी पर्याप्त वर्षा जल संग्रहीत हुई है जिससे क्षेत्र के लघु सीमांत किसानों में रबि फसल लेने की आशा जगी है। काबिले गौर है कि माह जून जुलाई अगस्त में पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं होने कारण बांधों में पानी संग्रहण को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी। अब जबकि माह अगस्त सितम्बर में जमकर आसमानी आवारा बादलों के बरसने से जलाशयों का पैमाना छलकने लगा है। जिससे किसानों के चेहरे खिले हुए हैं एक उम्मीद जगी है कि आने वाले मार्च अप्रैल मई माह में रवी फसल में गेहूं धान की फसल सहुलियत से ले सकेंगे। हो रहे बारिश से जहां पककर तैयार धान फसलों उड़द मक्के को नुक्सान होने अनुमान लगाया जा रहा है वहीं लेट से पकने वाले धान फसलों के लिए बारिश को फायदेमंद बताया जा रहा है । वहीं लगातार बारिश से पककर तैयार मक्का उड़द धान के फसल को लेकर किसान चिंतित हैं। लगातार हो रहे बारिश से नुक्सान भी पहुंचने का अंदेशा लगाया जा रहा है। बारिश होने का सिलसिला जारी है। बाद में हुये बारिश से बांधो में अपेक्षाकृत पर्याप्त वर्षा जल संग्रहीत हुआं है। बांधों के संग्रहीत पानी से किसानों को काफी राहत मिलेगी।