किसानों द्वारा लगातार की जा रही आत्महत्याओं ने, कांग्रेस की किसान विरोधी नीतियों की पोल खोली- अरुण साव
(शशि कोन्हेर ) : बिलासपुर : बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम छिछली जशपुर नगर के किसान रामकुमार उर्फ उज्जवल यादव की आत्महत्या पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव ने कांग्रेस सरकार से पूछा है कि अगर आप की नीतियां सही हैं व आप बार-बार किसानों को खुशहाल करने का जो दावा करते हैं, वह उचित है तो, किसान लगातार आत्महत्या क्यों कर रहे हैं? श्री अरुण साव ने कहा 26 वर्ष के युवा का महज 40 हजार के कर्ज के लिए आत्महत्या कर लेना इस बात को दर्शाता है कि किसानों को राज्य सरकार से कोई उम्मीद नहीं है। 40 हजार के कर्जे के लिए एक युवा का हमारे बीच से चले जाना बेहद पीड़ादायक है।
श्री साव ने कहा भाजपा सरकार ने किसानों के समुचित विकास की नीतियां बनाई थी। जिसमें प्रमुख रुप से 0% ब्याज पर ऋण की सुविधा देना भी था। अगर यही सुविधा रामकुमार, उज्जवल यादव को मिल जाती तो शायद उसे जान न देनी पड़ती । श्री अरुण साव ने आरोप लगाया कि
कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए भाजपा द्वारा चलाई गई सारी योजनाओं को भी बंद कर दिया है। और उन्हें किसी प्रकार की मदद भी नहीं दे रही है बल्कि बार-बार किस्तों में पैसा देकर परेशान करना ,उनकी फसलों को खरीदने में बार-बार नियमों में बदलाव करना उन्हें बारदाने की ,टोकन की वजन की बेवजह की नियमावली से परेशान करना
उन्हे घटिया खाद खरीदने पर मजबूर करने सहित अन्य गलत नीतियों के कारणों से प्रदेश का किसान त्रस्त है। निराश हताश है , उन्होंने कहा कि राज्य में अगर 600 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है तो यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि कांग्रेस सरकार की नीतियां किसान विरोधी है।
श्री साव ने कहा एक तरफ अन्य प्रदेशों में राजनीति चमकाने, अपने आलाकमान के निर्देश पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार 50 50 लाख बाट आती है लेकिन अपने ही प्रदेश के किसान की आत्महत्या करने पर उसे कभी पागल करार दे देती है कभी कोई अन्य कारण बताकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास करती है कांग्रेस सरकार बताएं कि क्या वह रामकुमार उर्फ उज्जवल यादव के परिवार को उत्तर प्रदेश के किसानों के जैसे ही ₹50 लाख का मुआवजा देगी?