लाइव इन कंसर्ट में आज सुखविंदर….सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल में मचेगी धूम, संगीत प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह
(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – चल छैया छैया छैंया …जय हो … ताल से ताल मिला … जैसे कई सुपरहिट गीत देकर ऑस्कर में छा जाने वाले बॉलीवुड के शीर्ष पार्श्व गायक सुखविंदर सिंह को बिलासपुर के संगीत प्रेमी आज यानी रविवार को सुन और देख पाएंगे। समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय राउंड टेबल इंडिया और लेडीज सर्कल 144 द्वारा सुखविंदर सिंह लाइव इन कंसर्ट का आयोजन रविवार को किया जा रहा है। बिलासपुर हाईकोर्ट के पास स्थित होटल सेंट्रल प्वाइंट इंटरनेशनल में रविवार शाम सात बजे से होने वाले इस शानदार कार्यक्रम से पहले बिलासपुर पहुंचे बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर सिंह ने मीडिया से बातचीत की।
सुखविंदर ने कहा कि उन्हें इससे पहले कभी बुलाया नहीं गया था, इसलिए वे यहां अब तक नहीं आये थे। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे पहली मर्तबा बिलासपुर जरूर आए हैं लेकिन यह आखिरी बार नहीं होगी, इतना तय है। बिलासपुर में पहली बार पहुंचे सुखविंदर सिंह यहां की मेहमान नवाजी से बेहद उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा कि उनका जिस गर्मजोशी से स्वागत हुआ है, इसकी चर्चा वे जब मुंबई लौटकर करेंगे तो यकीनन और भी कलाकार बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ आना चाहेंगे।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सुखी ने कहा कि जनता का मनोरंजन उनका पहला उद्देश्य है, लेकिन इसके साथ ही अगर कोई नेकी का काम हो जाए तो उससे बेहतर क्या हो सकता है। इसीलिए वे राउंड टेबल इंडिया और लेडीस सर्कल के इस चैरिटी शो का हिस्सा बने है। सुखविंदर ने बताया कि उनके भीतर देश प्रेम का जज्बा कूट-कूट कर भरा है और वे अपने गीत संगीत एवं कंसर्ट के माध्यम से स्टेज पर इसे प्रकट भी करते हैं । यही वजह है कि उनके श्रोता और दर्शक उनके साथ दिल से जुड़ जाते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन के लिए भी कई गीत गाए हैं, जो कालजयी है। सुखबिंदर ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें अलग-अलग किस्म के गीत गाने का अवसर मिला, जिससे उन्हें संगीत के माध्यम से उन्हें अपनी भावनाएं व्यक्त करने का अवसर मिलता है, इसके लिए उन्होंने खुद को सौभाग्यशाली माना।
नए दौर के संगीत पर उनकी राय मांगी गई तो उन्होंने कहा कि हर बदलाव खराब नहीं होता। मौजूदा दौर के संगीत में वे खराबी नहीं बल्कि अच्छाई ढूंढते हैं और जो कुछ अच्छा है उसे वे आत्मसात भी करते हैं।
सुखविंदर का मानना है कि इस दौर में भी बेहतर गीत संगीत बन रहे हैं। अच्छे म्यूजिक डायरेक्टर आज भी है, जिनके साथ उन्होंने काम करने की इच्छा भी जताई। उन्होंने कहा कि हर दौर में संगीत का अंदाज बदलता है। मगर यह बदलाव खराब हो , यह जरूरी नहीं। उन्होंने साफ कहा कि इस दौर के संगीत से उन्हें किसी तरह का परहेज नहीं है। उल्टे वे तो खुद नये कंपोजर से मिलकर उनके साथ काम करने का प्रस्ताव देते रहते हैं।
जब उनसे पूछा गया कि किसी गीत की तैयारी में उन्हें कितना वक्त लगता है तो उन्होंने कहा कि जब तक मैं उस गीत को भीतर तक महसूस नहीं कर लेते तब तक गाने की रिकॉर्डिंग नहीं करते और इसके लिए कोई समय तय नहीं है।
सुखविंदर ने आगे कहा कि संगीत के जरिए उन्हें देश के प्रति निष्ठा और इंसानियत का संदेश देने का अवसर मिल रहा है, जिसे वे बखूबी निभा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके लाइव कंसर्ट के दौरान जिस तरह लोगों का प्यार उन्हें मिलता है वहीं उन्हें इस तरह के कार्यक्रम और जिंदादिली से करने प्रेरित करता है। सुखविंदर ने बताया कि इससे पहले भी वे कई बार छत्तीसगढ़ आ चुके हैं और यहां के लोगों की जिंदादिली उन्हें भीतर तक प्रभावित करती है। पहली बार बिलासपुर पहुंचे गायक सुखविंदर सिंह के साथ सेल सेल्फी लेने की यहां होड़ नजर आई।
रविवार शाम सात बजे होटल सेंट्रल प्वाइंट इंटरनेशनल में होने वाले इस लाइव कंसर्ट की भव्य तैयारी की गई है, जिसमें राउंड टेबल इंडिया और लेडीस सर्कल का सहयोग कई स्पॉन्सर कर रहे हैं ताकि यह आयोजन यादगार बन सके। इस कंसर्ट में सुखविंदर अपनी कालजयी गीत से समा बांध देंगे ऐसी उम्मीद की जा सकती है।
राउंड टेबल इंडिया और लेडीस सर्कल 144 में शहर के प्रतिष्ठित 30 से 40 वर्ष के युवा समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं । एक तरफ राउंड टेबल इंडिया द्वारा जहां शिक्षा और शिक्षा के क्षेत्र में अधोसंरचना पर महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है तो वही लेडीस सर्कल द्वारा महिला स्वरोजगार और कम्युनिटी सर्विस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी समाजसेवा के मकसद से फंडरेजिंग के लिए बिलासपुर में आज सुखविंदर सिंह लाइव इन कंसर्ट का आयोजन किया जा रहा है।