प्रधानमंत्री आवास के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाली सुमन रात्रे महाराष्ट्र से हुई गिरफ्तार, एक पीड़िता ने दुखी होकर कर ली थी आत्महत्या
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – सरकंडा पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपी सुमन रात्रे को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला नें सैकड़ों लोगों को फर्जी रसीद देकर लाखों रुपए की ठगी की है. वही एक पीड़िता ने दुखी होकर आत्महत्या भी कर ली थी. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ 420 और 306 का मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।
प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर सुमन रात्रे ने सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बनाया. बकायदा एक संस्था बनाकर उसने 2 दर्जन से अधिक लोगों को नौकरी पर रखा और उन्हें वार्डो जाकर लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने के लिए लोगों से फॉर्म भरवाना शुरू कर दिया. उसकी टीम भोले भाले लोगों को यह झांसा देती कि नगर निगम से उन्हें वह आवास के लिए पैसा दिलाएंगे. इनके चंगुल में सैकड़ों लोग फंस गए और अपनी मेहनत की कमाई लगा दी. बाद में जब लोगों को मकान का पैसा नहीं मिला तो वह विरोध में उतर गए। बाद मे मामला नगर निगम तक पहुंचा तो पता चला कि जो रसीद उन्हें दी गई है फर्जी है. इसके बाद सिविल लाइन सरकंडा समेंत अलग अलग थानों में सुमन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया. मामले में 1 दर्जन से अधिक आरोपी पकड़े जा चुके हैं जबकि मुख्य आरोपी सुमन रात्रे फरार थी .सरकंडा पुलिस ने उसे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार महिला सुमन रात्रे ने आवाज दिलाने के नाम पर एक महिला से पैसे लिए थे. जिसे पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है उसने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने 306 का प्रकरण दर्ज किया था. सरकंडा पुलिस आरोपी सुमन रात्रि के खिलाफ 420 और 306 के मामले के तहत कार्रवाई की है