छत्तीसगढ़बिलासपुर

स्मृति स्पोर्ट्स क्लब द्वारा शुरू किया गया ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : स्मृति स्पोर्ट्स क्लब द्वारा अप्रैल माह से प्रारंभ होने वाले वालीवाल प्रशिक्षण शिविर में आज शहर के गणमान्य नागरिक श्री राजेन्द्र सिंह,श्री नरेश कुमार नैय्यर, साई प्रसाद,पल्लव चक्रवर्ती, तेज प्रताप सिंह,अरूण कुशवाहा, बलदेव मंगलानी,श्यामलाल कुशवाहा,आशुतोष माल आदि का आगमन हुआ। क्लब द्वारा चलाये जा रहे ग्रीष्मकालीन वॉलीवाल प्रशिक्षण शिविर व  विगत 8 वर्षों से  किये जा रहे अन्य सामाजिक कार्य जैसे वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर,कोरोना काल मे राशन समान का वितरण,विवेक वाहिनी का संचालन आदि कार्यो की प्रसंसा की गई।साथ ही बच्चों से छत्तीसगढ़ जनरल नॉलेज का प्रश्न पूछा गया जिसका जवाब सभी बच्चे एक -एक कर देते गए।

आने वाले समय मे वॉलीवाल के प्रशिक्षण व बच्चों के पढ़ाई हेतु क्लब के विकास के लिये आर्थिक सहयोग राशि प्रदान करने की घोषणा की गई। जिससे एक अच्छा समाज और देश का निर्माण हो।बच्चे ही हमारे देश के भविष्य है जिन्हें आज वर्तमान में दो चीजें देने की आवश्यकता है पहला बेहतर शिक्षा दूसरा संस्कार जो हमारे क्लब के द्वारा निरंतर देने का प्रयास किया जा रहा है खेल खिलाड़ी जिंदाबाद उक्त कार्यक्रम में क्लब के सचिव संजय जैन,कोषाध्यक्ष राकेश राठौर,कोच रामरतन वर्मा,प्रमोद थवाईत,ममता मानिकपुरी,बिंदु राजपूत,आरुषि,तमन्ना,परी कौर,दुर्गेश्वरी,आर्या,आदि उपस्थित थे।उक्त प्रशिक्षण शिविर 15 जून तक संचालित होगा जिसमें बिलासपुर शहर के 8 साल से 18 साल के बच्चे भाग ले सकते है। अब तक 53 बॉयज और 30 गर्ल्स कुल 83 प्रतिभागी भाग ले चुके है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button