वेबसाइट हैक होने में भी राजनीति देख रहे हैं सुपरस्टार कमल हासन
(शशि कोन्हेर) : दक्षिण भारत के सुपर स्टार अभिनेता और नेता कमल हासन द्वारा बनाई गई पार्टी मक्कल निधि मय्यम की वेबसाइट हैक हो गई है। पार्टी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बेबसाइट के हैक होने के बाद एमएनएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए इसकी घोषणा की कि पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट को कुछ बदमाशों के द्वारा हैक कर ली गई है।
पार्टी इस प्रकार की किसी भी धमकी से नहीं डरेगी और इसका करारा जवाब देगी।
मालूम हो कि पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर उस पर एक पोस्ट किया गया, जिसमें घोषणा की गई कि 30 जनवरी को एमएनएम का कांग्रेस में विलय हो जाएगा। इस पोस्ट को देखकर लोगों को आश्चर्य हुआ और इससे पार्टी के कार्यकर्ता हैरान हो गए।
हालांकि वेबसाइट से इस बयान को कुछ देर के बाद हटा लिया गया। पार्टी के एक प्रवक्ता ने इस पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ पार्टी की विलय के संबंध में ऐसा किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर हैकरों ने यह कारनामा किया है।
एमएनएम ने 27 फरवरी को इरोड पूर्वी विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा की है। मालूम हो कि हाल ही में कमल हासन ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ शामिल हुए थे।