देश

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम का बड़ा कदम, पांच HC जजों की SC में नियुक्ति की सिफारिश

(शशि कोन्हेर) : सुप्रीम कोर्ट  में कॉलेजियम की मंगलवार को एक बैठक हुई. बैठक में पांच जजों को सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर प्रोन्नत करने के मुद्दे पर सहमति बनी.

राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्तल, पटना हाईकोर्ट के सीजे जस्टिस संजय करोल, मणिपुर हाईकोर्ट के सीजे जस्टिस पीवी संजय कुमार, पटना  हाईकोर्ट के जज जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस मनोज मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट जज बनाने की सिफारिश की गयी.

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम से पटना हाईकोर्ट के जज जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त करने की सिफारिश के पीछे जानकर ये तर्क भी दे रहे हैं कि जस्टिस एस अब्दुल नज़ीर चार जनवरी को रिटायर हो रहे हैं. फिलहाल जस्टिस नज़ीर फिलहाल इकलौते जज हैं जो मुस्लिम समुदाय से हैं. सरकार अगर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशें मान लेती है तो सर्वोच्च न्यायालय में जजों की कुल स्वीकृत संख्या 34 में से 33 पद भरे जाएंगे लेकिन 4 जनवरी को जस्टिस सैयद अब्दुल नज़ीर रिटायर होने वाले हैं. ये संख्या फिर 32 हो जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट में जजों की निरंतर नियुक्ति का क्रम जारी रखना होगा क्योंकि 14 मई को जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और अगले दिन ही 15 मई को जस्टिस एमआर शाह रिटायर हो जाएंगे.2023 में जून अनूठा महीना होगा क्योंकि जून में सुप्रीम कोर्ट के तीन जज सेवानिवृत्त होने वाले हैं. 16 जून को जस्टिस केएम जोसफ, 17 जून को जस्टिस अजय रस्तोगी और 12 दिन बाद 29 जून को जस्टिस वी रामसुब्रमण्यन सेवानिवृत्त होंगे.

जुलाई की 8 तारीख को जस्टिस कृष्ण मुरारी रिटायर होंगे. फिर एस रवींद्र भट्ट 20 अक्तूबर को रिटायर होगें. 2023 में रिटायर होने वाले अंतिम जज जस्टिस संजय किशन कौल 25 दिसंबर को  सुप्रीम कोर्ट के जज से रिटायर होंगे.

साथ ही झारखंड, कश्मीर और असम के गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के नामों पर भी सहमति बनी है. जस्टिस संजय मिश्रा के नाम को झारखंड के लिए तय किया गया है वहीं जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह के नाम की सिफारिश जम्मू-कश्मीर के  चीफ जस्टिस के रूप में करने का निर्णय लिया गया. साथ ही गुवाहाटी के लिए विनोद चंद्रन के नाम पर सहमति बनी है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button